स्वच्छ भारत मिशन –शहरी (एसबीएम-यू) दिनांक 2 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया जिसका उद्देश्य शहरी भारत को खुले में शौच से मुक्त करना तथा देश में 4041 सांवधिक कस्बे में नगरीय ठोस अपशिष्ट का शत-प्रतिशत वैज्ञानिक प्रबंधन सुनिश्चित करना है ।
खुले में मल त्याग की प्रथा को समाप्त करना।
हाथ से सफाई करने की प्रथा समाप्त करना।
नगरीय ठोस अपशिष्ट का आधुनिक और वैज्ञानिक प्रबंधन ।
स्वस्थ स्वच्छता संबंधी आदतों के संबंध में लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना।
स्वच्छता और जन स्वास्थ्य से इसके सम्बद्ध होने के बारे में जागरूकता लाना।
शहरी स्थानीय निकायों हेतु क्षमता संवर्द्धन ।
केपेक्स (पूंजीगत व्यय) और ओपेक्स (प्रचालन एवं अनुरक्षण) व्यय में निजी क्षेत्र की सहभागिता के लिए उपयुक्त वातावरण बनाना।