स्वच्छ भारत मिशन

स्‍वच्‍छ भारत मिशन –शहरी (एसबीएम-यू) दिनांक 2 अक्‍टूबर, 2014 को शुरू किया गया जिसका उद्देश्‍य शहरी भारत को खुले में शौच से मुक्‍त करना तथा देश में 4041 सांवधिक कस्‍बे में नगरीय ठोस अपशिष्‍ट का शत-प्रतिशत वैज्ञानिक प्रबंधन सुनिश्चित करना है ।

मिशन के उद्देश्‍य निम्‍नवत है :

  • खुले में मल त्‍याग की प्रथा को समाप्‍त करना।

  • हाथ से सफाई करने की प्रथा समाप्‍त करना।

  • नगरीय ठोस अपशिष्‍ट का आधुनिक और वैज्ञानिक प्रबंधन ।

  • स्‍वस्‍थ स्‍वच्‍छता संबंधी आदतों के संबंध में लोगों के व्‍यवहार में बदलाव लाना।

  • स्‍वच्‍छता और जन स्‍वास्‍थ्‍य से इसके सम्‍बद्ध होने के बारे में जागरूकता लाना।

  • शहरी स्‍थानीय निकायों हेतु क्षमता संवर्द्धन ।

  • केपेक्‍स (पूंजीगत व्‍यय) और ओपेक्‍स (प्रचालन एवं अनुरक्षण) व्‍यय में निजी क्षेत्र की सहभागिता के लिए उपयुक्‍त वातावरण बनाना।

  • Swachh Bharat Logo
    Namami Gange Logo
    Make in India Logo
    Skill India Logo
    AMRUT Logo
    NCAP Logo