मार्केटिंग विभाग

नगर पालिका परिषद् टिहरी द्वारा मार्केटिंग विभाग संचालित किया जाता है। जिसके तहत नगर पालिका परिषद् की दुकानों को किराये में देने हेतु निविदा प्रकाशित की जाती है। इस निविदा के तहत दुकानों का वितरण किया जाता है एवं वितरीत दुकानों से किराया वसूला जाता है।

इसके अलावा मार्केटिंग विभाग द्वारा कारोबारियों के व्यापार को बढावा देने के लिये समय-समय पर विज्ञापनपट/यूनिपोल की व्यवस्था हेतु निविदा करायी जाती है। इस प्रकार से व्यवसायियों के व्यापार के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ नगर पालिका परिषद् की आय में भी वृद्धि होती है।

Swachh Bharat Logo
Namami Gange Logo
Make in India Logo
Skill India Logo
AMRUT Logo
NCAP Logo